जगदलपुर, 12 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में बीती रात एक युवक ने अपने घर के बरामदे में स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिह ने बताया कि आसना निवासी सुधीर कश्यपरोजाना की तरह अपने काम में गया हुआ था, जहाँ से शाम को वापस अपने घर आने के बाद परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया।
बीती रात को अपने घर से निकल घर के बरामदे में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने उसे पेड़ में लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर युवक ने फांसी क्यों लगाई, फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।