वाहन चालकों के अच्छे काम को देख किया पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जनवरी। रक्षित केंद्र में जनरल परेड आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जनरल परेड में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परेड एवं टर्नआउट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हमेशा अच्छे टर्नआउट में रहने एवं अनुशासित रहने के संबंध में हिदायत दी, साथ ही रक्षित केंद्र के वाहन शाखा में जिले में मौजूद वाहनों का भी निरीक्षण किया।
अच्छे रखरखाव रखने वाले पुलिस के वाहन चालकों को पुरस्कृत तथा रखरखाव में कमी पाए जाने पर वाहन चालकों को वाहन अच्छे स्थिति में रखने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही परेड में मौजूद कर्मचारियों की परेशानियों को सुना गया एवं निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार के अलावा जिले के राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारी समेत लगभग 200 अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।