दन्तेवाड़ा

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2025 11:13 PM
मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 11 जनवरी। पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया।

गीदम नगर स्थित ओम सांई मोबाइल दुकान के संचालक राहुल कागदेलवार द्वारा गुरुवार को पुलिस थाना गीदम में आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि दुकान से दो मोबाइल हैंडसेट अज्ञात चोर ने चोरी किया।

 पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल द्वारा मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मुखबिर नियुक्त किये।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया। जिसमें संदिग्ध  व्यक्ति की पहचान हुई। आरोपी राहुल मंडावी को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी बस्तर जिला अंतर्गत बुरगुम थाना के बुरगुम गांव का निवासी है।

पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए।


अन्य पोस्ट