‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जवनरी। रायपुर के मोवा ओवरब्रिज मरम्मत कार्य को लेकर मचे बवाल के बाद डिप्टी सीएम लोनिवि अरूण साव ने शुक्रवार शाम मौके पर पहुंचकर देखा। इस दौरान मरम्मत कार्य लापरवाही एवं गुणवत्ताविहीन पाया । मौके पर संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर्स को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने ठेकेदार और ईई से कहा कि यह अनियमिता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक रुपए का भी भुगतान नहीं होगा ठेकेदार को, जब तक गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो जाता, भुगतान करने पर अधिकारियों की सैलरी से कटेंगे पैसे।
साव ने सचिव कवलप्रीत सिंह को मौके पर निर्देशित किया कि, मुख्य अभियंता स्तर अधिकारी के नेतृत्व में ओवरब्रिज मरम्मत कार्य की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करें। श्री साव ने सख्त लहजे में कहा कि, गुणवत्ताविहीन कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगेे। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि, औचक निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विभाग ने जारी किया जांच आदेश
मंत्री साव के सख्त निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने चंद घंटे बाद ही जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि मंत्री को निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर खराबी पाई गई। उक्त ब्रिज पर 7 जनवरी 25 की रात 3-4 बजे बिछाए गए बिटूमिनस कांक्रीट की 40 एम.एम. की परत से डामरीकरण किया जा रहा था, जो मिक्सिंग के समय डामर के मानक से अधिक गर्म होने पर गिट्टी आपस में नहीं चिपकने के कारण यातायात के दौरान गिट्टी का आपस में अलग होकर बिखरना पाया गया, जो घोर लापरवाही है। उक्त डामरीकरण कार्य में खराबी क्यों आयी? उक्त डामरीकरण कार्य में कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार है? इसकी जाँच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से जांच करा कर, जांच रिपोर्ट तीन दिन में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।