कवर्धा, 11 जनवरी। पंडरिया विधानसभा के मोहगांव के पंच कुंडीय महायज्ञ एवं 11 दिवसीय भागवत कथा में पूर्व प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी सम्मिलित हुए। साथ में पूर्व जनपद सदस्य राजू चंद्रवंशी जीतू जायसवाल मोचन चंद्रवंशी दुर्गेश चंद्रवंशी सुखदेव चंद्रवंशी एवं भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी एवं श्रोतागण उपस्थित थे। यज्ञ आचार्य भोलेश्वर महाराज सेे नीलू चंद्रवंशी ने आशीर्वाद लिया। नीलू चंद्रवंशी ने कहा -आपके ग्राम मोहगांव में पंच कुंडीय महायज्ञ एवं 11 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। महायज्ञ और भागवत कथा से निश्चित रूप से मोहँगाव समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी को यज्ञ का लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र को सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होगी, क्षेत्र में शुद्धता का वातावरण बनेगा।