बस्तर

मवेशी बेचने निकले ग्रामीण को वाहन ने ठोका, मौत
08-Jan-2025 11:06 PM
मवेशी बेचने निकले ग्रामीण को वाहन ने ठोका, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बोसोरास में रहने वाले ग्रामीण को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। उसे मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ 4 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बोसोरास निवासी शंकर पोयाम 4 जनवरी की शाम को अपने घर से मवेशी को बेचने के लिए पैदल कोड़ेनार से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पामेला बाजार के लिए निकला था, जैसे ही शंकर मावलीभाटा के पास पहुँचा था कि पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया।

घायल शंकर को मेकाज लाया गया,जहाँ 8 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक खेती किसानी का काम करता था, साथ ही इकलौता बेटा था। मृतक के पिता की मौत 15 वर्ष पहले बीमारी से हो गई थी। घर में केवल माँ के अलावा बेटा ही था, लेकिन अब बेटे की भी मौत हो गई है।


अन्य पोस्ट