‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,5 जनवरी। विकासखंड तहसील क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के दौरे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कई महत्वपूर्ण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से सडक़ निर्माण व दलदली में बिजली की परियोजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त शाम को तहसील ऑफिस के पास नगर के प्रमुख अरतु चाय दुकान पर चाय पर चर्चा करते हुए जनता से मेल मुलाकात किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी किया, साथ ही लोगों व अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ पल चाय दुकान में गुजारे, उनके साथ नितेश अग्रवाल काशीराम उईके सुनील मानिकपुरी संतराम धुर्वे लव निर्मलकर अमित वर्मा संत वर्मा चंदन मानिकपुरी लष्मीचंद गुप्ता मंजू गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।