दंतेवाड़ा, 12 दिसंबर। दंतेवाड़ा में संचालित ‘‘छू लो आसमान’’ पी.ई.टी., पी.एम.टी आवासीय कोचिंग सेंटर बालूद में कक्षा 11 वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को नीट, जेईबी कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षक (भौतिक शास्त्र) एवं वॉक-इन-इंटरव्यू 1 पद हेतु हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए है।
इस संबंध में निर्धारित अहंताओं पूर्ण करने वाले आवेदक 13 दिसंबर को ‘‘छू लो आसमान’’ बालक आवासीय विद्यालय संस्थान बालूद में उपस्थित हो सकते हैं।
इस संबंध में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एमएससी, बीई,बीटेक, या एमटेक तथा वांछनीय योग्यता आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर, आईआईएस, एनआईएसईआर से या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होना निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से कोचिंग कार्य अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।