‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर विनम्र आदरांजलि देकर उनके व्यक्तित्व, जीवन, आदर्शों, राष्ट्र के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को निहित करते विचार संगोष्ठी सभा आयोजित की गई।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाए, जातिवाद के खिलाफ जमकर लोहा लिया। भारत के स्वतंत्र पश्चात जातिवाद भेदभाव मिटाने व सभी वर्गों के सम्मान के लिए भारत का संविधान लिखा, विश्व की सबसे सबसे पढ़े-लिखे शख्सियतों में उनका नाम गर्व से लिया जाता है। डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित कर देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया जाता है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी सभा आयोजित की। संगोष्ठी सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, सिद्धार्थ डोंगरे, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन ने संबोधित किया।
संगोष्ठी सभा तत्पश्चात कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ दिवंगत स्व.गिरीश शुक्ला, स्व. पुखराज छाजेड़, स्व. कांति देवांगन, स्व. विनोद पंचम गुप्ता, कुंती सिन्हा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कलेक्टोरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि दी।
इसके पश्चात सिविल लाइन स्थित बौद्ध विहार में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि अर्पित कर बौद्ध समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेसजन पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।