‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने पीएम आवास व मनरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। दुबे विभिन्न ग्रामों में आ्युष्मान कार्ड शिविरों में भी पहुंचे जहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों से भी की चर्चा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुबे ने इस दौरान जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिटोरा एवं नंदिनीखुदनी में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पिटौर में हितग्राही निर्मला बाई एवं अश्वनी बाई के आवास निर्माण कार्य में प्रगति व शासन द्वारा प्राप्त अनुदान राशि की जानकारी ली गई। साथ ही ग्राम पंचायत नंदिनी खुदनी धमधा में वनमण्डल विभाग के नर्सरी उत्पादन के कार्य का निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत में चल रहे आवास के निर्माण हितग्राही निर्मला बाई, अनिल कुमार, ओंकार, अश्वनी बाई, शिवनंदन, अजीत टमऊ यादव, जोहन निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। वहीं हितग्राहियों का द्वितीय स्तर का जियो टेगिंग आवास मित्र से कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशक, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राहुल को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत बेलोदी में भी आवास के निर्माण हितग्राही लक्ष्मी नाथ यादव, केशव, दुखत सुकालु के आवास निर्माण का निरीक्षण व अनुदान राशि पर भी चर्चा किया गया एवं निर्माण समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। वहीं भ्रमण के दौरान ग्राम अंजोरा ढाबा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही गरीबदास, शिवकुमार चन्द्ररिका बाई से निर्माण कार्य जियो टेगिंग एवं अनुदान राशि की चर्चा किया गया अपने दौरे में उनके द्वारा ग्राम पंचायतों में आयोजित आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का निरीक्षण किया गया,
आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों से ग्राम पंचायतों द्वारा अवगत कराया गया। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु की माताओं का अपने समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाया।