महासमुन्द

जिला सेनानी के पद पर किसलय देवांगन का चयन
06-Dec-2024 2:40 PM
जिला सेनानी के पद पर किसलय देवांगन का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 दिसंबर। डी बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय ने बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 के फाइनल नतीजे घोषित हुए हैं। जिसमें नवकिरण अकादमी के फैकल्टी मेंबर किसलय देवांगन का जिला सेनानी के पद पर चयन हुआ है।

 इसके अलावा किसलय देवांगन का एसआई के पद पर भी चयन हुआ है। वहीं नवकिरण जिला ग्रंथालय की अभ्यर्थी प्रमिला मांडले ने  358 रैंक हासिल करते हुए सहकारिता निरीक्षक पद के लिए प्रतिक्षा सूची में नामांकित है। इसी तरह वर्ष 2021 में फैकल्टी मेंबर डिगेश देवांगन जिला आबकारी अधिकारी, वर्ष 2022 में फैकल्टी मेंबर योगेंद्र कुमार देवांगन  नायब तहसीलदार समेत अब तक 52 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ है।

इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद, एस आलोक सीईओ जिला पंचायत महासमुंद, शुभम देव नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर महासमुंद, मोहन राव सावंत जिला शिक्षा  अधिकारी महासमुंद, सतीश नायर सहायक संचालक, कमल नारायण चंद्राकर, रेखराज शर्मा, रीता पांडे, दुर्गावती भारतीय, गजेंद्र ध्रुव, डी बसंत साव, मनोज पुरी गोस्वामी, चंद्रशेखर साहू, हरिशंकर पटले, सौरभ जैन, राजदीप साहू, देवेंद्र निषाद, भागवत प्रसाद पटेल, यश चक्रधारी, विवेक चंद्राकर, परस कमार, सौरभ सोनवानी, टकेश साहू सहित अध्यनरत समस्त अभ्यर्थियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news