महासमुंद, 5 दिसंबर। शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद की छात्राओं ने रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में लोकनृत्य विधा के अंतर्गत देवार नृत्य प्रस्तुत किया।
व्याख्याता तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की देवार जनजाति पुराने समय में घुमंतू प्रवृत्ति के होते थे जो गांवों में नाच गाना दिखाकर जीवन यापन करते थे। देवारों के गाए जाने वाली कायाखंडी गीत पर आधारित लोकनृत्य छात्राओं ने प्रस्तत किया। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।