रायपुर

सीपीएमजी वीना श्रीनिवास दिल्ली गईं, नई नियुक्ति नहीं
05-Dec-2024 5:44 PM
सीपीएमजी वीना श्रीनिवास दिल्ली गईं, नई नियुक्ति नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल की सीपीएमजी वीना श्रीनिवासन दिल्ली के लिए रिलीव कर दी गई। उन्हें पोस्टल बोर्ड में सदस्य अंधोसंरचना नियुक्त किया गया है। श्रीमती वीणा आज सुबह नियमित विमान से दिल्ली चली गईं। माना एयरपोर्ट पर सर्किल और डिवीजऩ के अधिकारियों ने विदाई दी। कार्यालय में उनकी निकटता हासिल कर चुके कई अफसरों में मायूसी रही।

बीते फरवरी में कर्नाटक से स्थानांतरित होकर यहां आने के बाद से 1991बैच की आईपीएस श्रीमती श्रीनिवासन तबादले के लिए प्रयासरत रहीं हैं। बोर्ड में रिक्तता पर संचार मंत्रालय ने नियुक्ति की । फिलहाल छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए नए सीपीएमजी की नियुक्ति नहीं हुई है। श्रीमती वीणा, निदेशक को प्रभार सौंपकर एकतरफा रिलीव कर दी गई हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news