गरियाबंद

गरियाबंद विखं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण
05-Dec-2024 2:56 PM
गरियाबंद विखं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 दिसंबर। गरियाबंद विकासखंड के 21 सर्वेक्षण केंद्रों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 आयोजित किया गया। विकासखंड के इन केंद्रों में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया द्य आज जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने विभिन्न केंद्रों का निरिक्षण किया। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सर्वेक्षण का कार्य नियमानुसार एवं मापदंडों के अनुरूप किया गया।

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया गया जिसमें गरियाबंद विकासखंड से 21 विद्यालय को इसके लिए चिन्हित किया गया था। इसमें 3 री, 6 एवं 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई आज गरियाबंद विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मजरकटा, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला हसोदा, पूर्व माध्यमिक शाला पारागांव, द्रोणाचार्य स्कूल, श्रद्धा पब्लिक स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल आदि का आज जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा ने निरीक्षण किया। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में बीते 18 नवंबर, 25 नवंबर एवं 29 नवंबर को पूरे ब्लाक के 3 , 6 एवं 9वीं के विद्यार्थियों का माक टेस्ट भी हुआ था, तथा आज के सर्वेक्षण के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी।

 इस सर्वेक्षण के लिए शिक्षा महाविद्यालयों में अध्ययनरत बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को एफआई के रूप में नियुक्त किया गया था तथा पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए थे। विकासखंड गरियाबंद में यह सर्वेक्षण विभाग के निर्देशानुसार सफलता पूर्वक किया गया।

उक्त जानकरी विकास खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news