बस्तर

नर्स के साथ पहचान के युवक ने किया विश्वासघात, जुर्म दर्ज
04-Dec-2024 1:24 PM
नर्स के साथ पहचान के युवक ने किया विश्वासघात, जुर्म दर्ज

जगदलपुर, 4 दिसंबर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे आरापुर में रहने वाली युवती ने अपने नाम से पहचान के युवक को चार पहिया वाहन दिलाया, जहाँ युवक ने उस वाहन को एनएमडीसी में लगाने और पैसा मिलने की बात करने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्टाफ नर्स ने मामले की रिपोर्ट परपा थाना में दर्ज कराया है। मामले की जानकारी देते हुए यशवंती कश्यप ने बताया कि अभी वर्तमान मे स्टाफ नर्स के पद पर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र छिन्दगढ़ में पदस्थ हैं। स्टाफ नर्स ने बताया कि एक वर्ष पहले  20 अक्टूबर 2023 को पहचान के ग्रेसन पाणी (जांन) ने मारूती कम्पनी का गाड़ी लेने की बात कहते हुए उसे एनएमडीसी में लगाने से पैसा मिलने की बात कही, स्टाफ नर्स ग्रेसन के बातों में आकर विश्वास करते हुए 20 अक्टूबर 2023 को मारूति शो रूम जगदलपुर गीदम रोड से मारूति स्विप्ट कार फायनेंस अपने नाम पर करते हुए शोरूम से ही ग्रेसन पाणी कार को लेकर चला गया।

ग्रेसन के द्वारा लगभग 7-8 किस्त 15100 रूपये पटाया, लेकिन बाद में कार स्विप्ट को लेकर चला गया, स्टाफ नर्स के द्वारा फोन लगाने से फोन बंद लगातार आता है, कार की किस्त भी नहीं पटा रहा है।

ग्रेसन पाणी उर्फ जांन गाडटी को स्टाफ नर्स के साथ विश्वासघात कर कार लेकर चला गया। स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news