रायपुर

जेसीओ की बेटियों के विवाह के लिए 50 हजार और पढ़ाई के लिए 20 हजार का अनुदान
03-Dec-2024 2:26 PM
जेसीओ की बेटियों के विवाह के लिए 50 हजार और पढ़ाई के लिए 20 हजार का अनुदान

सैनिक कल्याण बोर्ड राज्य समिति की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसम्बर।
राज्यपाल  रमेन डेका की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसग? के राज्य प्रबंधन समिति की 16वीं बैठक हुई। श्री डेका ने  ‘‘सशस्त्र सेना झंडा‘‘ दिवस निधि संग्रह पर कहा कि सरकार की सहायता पर ही निर्भर ना रहते हुए समुदाय को भी  प्रोत्साहित करना चाहिए। 

बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों को जवानों की भांति जूनियर कमिश्नड ऑफिसर (जे.सी.ओ.) के लिये भी पुत्री विवाह हेतु 50 हजार रूपए का आर्थिक अनुदान तथा व्यवसायिक पाठयक्रम का अध्ययन करने वाले बच्चों को 20 हजार रूपए एकमुश्त प्रतिवर्ष का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर के द्वितीय तल पर सभागार, एवं भूतल पर दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों के लिए कमरा निर्माण  का अनुमोदित किया। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग  मनोज पिंगुआ, सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक  विवेक शर्मा   राज्यपाल के सचिव  यशवंत कुमार, गृृह  सचिव  हिम शिखर गुप्ता, वित्त सचिव श्रीमती शारदा वर्मा, चीफ ऑफ स्टॉफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल पी. एस. दहिया, कार्यवाहक सचिव केंद्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली कैप्टेन (भा.नौ.) शाश्वत पूर्णानंद, अतिरिक्त महानिदेशक, पुनर्वास परिक्षेत्र मध्य कमान, लखनऊ ब्रिगेडियर विक्रम हिरू, कर्नल सुमीत शर्मा प्रभारी कमान्डर कोसा ने भाग लिया।

इसके अलावा बैठक में अशासकीय सदस्य मेजर जनरल संजय शर्मा (से.नि.), विंग कमाण्डर ए श्रीनिवास राव (से.नि.), गैर शासकीय सदस्य द्वय कैलाश नाहटा एवं  टी आर साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news