महासमुन्द

शंकर बने दो जिलों के चुनावी पर्यवेक्षक
02-Dec-2024 3:37 PM
शंकर बने दो जिलों के चुनावी पर्यवेक्षक

पिथौरा, 2 दिसंबर। स्थानीय भाजपा नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने संगठनात्मक चुनाव के लिए बिलासपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।श्री अग्रवाल को इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए पार्टी कार्यकर्ता एवम नेता बधाई दे रहे हंै।

पूर्व प्रदेश मंत्री एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिलासपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक प्रदेश चुनाव अधिकारी व जिला संगठन के मध्य समन्वय का काम करेंगे।साथ ही पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग करेंगे।

ज्ञात हो कि प्रदेश में बीजेपी के 34 संगठन जिला है। इसके लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।इसमें जिले के वरिष्ट नेता पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल को बिलासपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में संगठन चुनाव की जिम्मेदारी  दी गई है, इनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news