‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर। ऋचा प्रकाश चौधरी (आई.ए.एस.) कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग की प्रेरणा एवं अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रास शाखा जिला दुर्ग द्वारा एच.आई.व्ही./एडस् रोग के विषय में विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं हेतु एड्स दिवस पर जन जागरूकता पैदल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में जुनियर रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित पैदल रैली को तनवीर अकील सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी व सुखेन्द देवांगन मुख्य लिपिक - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए भ्रमण किए। पैदल रैली कार्यालय से पटेल चौक, पुराना बस स्टैण्ड, इंदिरा मार्केट, पचरीपारा चौक, बस स्टैण्ड, गांधी चौक से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग पर समाप्त किया गया। वरिष्ठ काउंसलर आर.के. साहू, यूथ रेडक्रॉस के वालेण्टियर एवं काउंसलरों ने नागरिकों एवं सम्मिलित छात्र-छात्राओं को रेड रिबन लगाया। उक्त कार्यक्रम में दुर्ग से जिले से लगभग 300 जूनियर रेडक्रास के छात्र-छात्रा एवं प्रभारीगण सम्मिलित हुए।
जनजागरूकता पैदल रैली कार्यक्रम में शास. आदर्श कन्या दुर्ग, शास. महात्मा गांधी उमावि. दुर्ग, स्वामी आत्मानंद शास. जे.आर.डी. उमावि. दुर्ग, शास. तिलक कन्या उमावि. दुर्ग, महावीर जैन विद्यालय दुर्ग, सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग, चन्द्रशेखर आजाद उमावि. दुर्ग, शास. उमावि. तकियापारा, शास. उमावि. तितुरडीह, सनसाईन उमावि. दुर्ग के छात्र-छात्राएं एवं काउंसलर व प्रभारी सम्मिलित हुए। रैली में कार्यक्रम प्रभारी आर.के. साहू तथा विष्णुशंकर साहू, हितेन्द्र साहू, अजय नारायण कन्नौजिया, गायत्री देशमुख, रेखा शर्मा, लोमन साहू, संतोष कुमार लहरे, कैलाश वनवासी, संजय मानिकपुरी, कीर्तन पटेल, उषा सिन्हा, हिमोनी बघेल, कविता लिमजे, खुशबू जैमनी, अंजली चौधरी, भावना अग्रवाल, गंगा देवांगन, कुमुद साहू, जयप्रकाश साहू, श्रद्धा साहू, रितेश रहंगडाले, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।