‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 दिसंबर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संकुल केंद्र उतई -पुरई - डुंडेरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय भारतीय हाई स्कूल डुंडेरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आठ निजी विद्यालयों दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई ,नवमंगल हाई स्कूल पुरई, राष्ट्रीय भारतीय हाई स्कूल डुंडेरा, महर्षि विद्या मंदिर पुरई, कुसुम देवी विद्यालय डुंडेरा, शांति विद्या निकेतन, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल उतई, नवमंगल स्कूल धनोरा के 98 विद्यार्थियों ने भाग लिए।
यह प्रतियोगिता चार स्तर प्राथमिक, माध्यमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में संपन्न हुआ। बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत एवं मनमोहक रंगोली बनाकर स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश देते हुए अपने भावनाओं को प्रकट किए। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह चौथी प्रतियोगिता थी। इसके पहले निबंध प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन किये।
रंगोली प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर खुमान सिंह यादव लोक कलाकार, खिलेंद्र चंद्राकर पार्षद नगर पालिक निगम रिसाली। रोमशंकर यादव, दुर्गेश साहू छाया पार्षद के आर साहू संरक्षक और एआर वर्मा वरिष्ठ शिक्षक तथा निजी स्कूलों के संचालक डी एल सिन्हा,बी आर मौर्या, राजेश्वरी साहू, अली राम साहू ,विशाल क्षेत्रीय, दुर्गेश साहू ,प्राचार्य केआर सिन्हा एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर खुमान यादव ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में छुपी हर प्रकार के ज्ञान एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने रंगोली का अवलोकन भी किया एवं बच्चों की इस कलाकृति को खूब सराहा। उन्होंने वर्तमान परिवेश में बच्चों को और अधिक संस्कारवान बनाने में जोर देने की बात कही। तथा अतिथियों द्वारा दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह ,उतई में संपन्न गायन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कक्षा दूसरी की छात्रा रिया हरपाल ने अपने नृत्य से सब का मनमोह लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से जैष्णवी साहू राष्ट्रीय भारती डुंडेरा प्रथम, वैशाली पारकर दीपशिखा विद्यालय द्वितीय, गीतिका बर्मन नवमंगल स्कूल पुरई, रूचिका राव द्रोणाचार्य स्कूल उतई, कुमकुम देवांगन नवमंगल स्कूल धनोरा, कु. गुंजन साहू कुसुम देवी स्कूल डुंडेरा, काव्या साहू शांति विद्या निकेतन डुंडेरा तृतीय रहे। माध्यमिक विभाग से के निशा द्रोणाचार्य विद्यालय उतई प्रथम द्वितीय, शैल चक्रधारी दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह ,मीशुभ साहू महर्षि विद्या मंदिर, कु. दीक्षा भारती महर्षि विद्या मंदिर, धात्री यादव नव मंगल धनोरा, ढालेश्वरी कुसुम देवी डुंडेरा, कु तोशिका साहू शांति विद्या निकेतन तृतीय रहे ।
हाई स्कूल विभाग से लीशा कंवर राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय प्रथम, प्राची साहू दीपशिखा विद्यालय द्वितीय, तुलजा यादव राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय ,याचना राजपूत नवमंगल पुरई ,नियति साहू दीपशिखा विद्यालय तृतीय रहे तथा हायर सेकेंडरी से हर्षिता बारले प्रथम दीपशिखा विद्यालय प्राची साहू द्वितीय, पुष्पांजलि साहू एवं अलीशा साहू दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई तृतीय रहे। सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की