गरियाबंद

जन जागृति मंच ने मनाया संविधान दिवस
28-Nov-2024 2:41 PM
जन जागृति मंच  ने मनाया संविधान दिवस

नवापारा-राजिम, 28 नवंबर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी  के द्वारा लिखित संविधान की 75वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जन जागृति मंच के बैनर तले 26 नवंबर को ग्राम पंचायत घोंट में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढक़र शपथ लिया गया। कार्यक्रम में घोंट, उमरपोटी, आलेखुटा, छांटा, पारागाँव, हसदा नं. 2 के पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन, समता सैनिक दल की सदस्य, बिहान समूह की सदस्य, सहायिका किशोरी सहित ग्रामीण मौजूद थे।  इस अवसर पर जन जागृति मंच की संचालिका अजीत एक्का ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान में हमारे अधिकार और कर्तव्य दोनों का उल्लेख किया गया है, जो न सिर्फ लोगों को एकजुट रखता है बल्कि हमें सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भी बनाता है। यह हम महिलाओं को सम्मान समानता और बेझिझक जीने का अधिकार देता है।

हेमलता दीदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संविधान में  लिखित छ: मौलिक अधिकार वे बुनियादी अधिकार और आजादी हैं जो किसी व्यक्ति के जीवन के लिए जरूरी होते हैं। ये अधिकार संविधान के जरिए नागरिकों को दिए जाते हैं। प्रिंस कुमार ने कहा कि संविधान के माध्यम से हम सभी जाति वर्ग में न बटते हुए बिना किसी भेदभाव समानता के साथ जीवन जीने की ओर अग्रसर हो और सभी का सम्मान करें अपने समाज को नई दिशा दिखाए, जिससे समाज के लोगों का विकास हो पाए। कार्यक्रम में जन जागृति मंच के वालिंटियर हेमलता, भावेश एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news