गरियाबंद

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
28-Nov-2024 2:31 PM
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

राजिम, 28 नवंबर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक समाधान क्लब राजिम द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन रविवार 1 दिसम्बर 2024 को राजिम शहर के नगर पंचायत स्थित मंगल भवन आयोजित किया गया है। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण कर अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित मार्ग दर्शन प्रदान किया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99777 38380 एवं 93279-03698 पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट