गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जून। गुरुवार को राजिम पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। जब्त गांजे की कीमत 5.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पूरा मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार 26 जून को राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 लोग इको वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएच 5595 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छुरा रोड कौंदकेरा मार्ग की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने टीम बनाकर राजिम पथर्रा के पास नाकाबंदी में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इको वाहन सीजी 04 एनएच 5595 को रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी के पीछे डिक्की में प्लास्टिक में लिपटा कुल 54 नग गांजा मिला।
साढ़े 5 लाख का गांजा जब्त
पुलिस ने ईको वाहन में सवार युवकों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम ओम प्रकाश बंजारे, पंकज डहरिया, इसराइल खान और दो नाबालिग बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा बरामद किया। गांजे का वजन 55 किलो 205 ग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए बताई गई।
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से अवैध गांजा, ईको वाहन और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।