गरियाबंद

देवी-देवताओं की मूर्तियों पर लगाया खून, दो गिरफ्तार
30-Jun-2025 5:55 PM
देवी-देवताओं की मूर्तियों पर लगाया खून, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 30 जून। राजिम क्षेत्र के देवरी गांव में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव के बाहर स्थित मंदिर में देवी-देवताओं पर खून का तिलक लगाया था। इस मामले में ग्रामीणों में आक्रोश था और थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत देवरी के उपसरपंच ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 जून को सुबह करीब 8 बजे गांव के कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने देवरी-जेंजरा रोड स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और शिव मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खोलने पर वहां स्थापित सभी मूर्तियों पर खून लगा हुआ था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान संदेही लीला राम साहू (42 वर्ष) और कामता प्रसाद (50 वर्ष) निवासी ग्राम देवरी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

धन के लालच में लगाया खून

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कहीं से जानकारी मिली थी कि देवी-देवताओं पर खून का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति आती है। इसी अंधविश्वास के चलते उन्होंने मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों पर खून लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 298, 3(5) भादंसं के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ  पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।


अन्य पोस्ट