गरियाबंद

अवैध रेत उत्खनन, एक चेन माउंटेड मशीन सहित 7 हाईवा जब्त
30-Jun-2025 6:08 PM
अवैध रेत उत्खनन, एक चेन माउंटेड मशीन सहित 7 हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 जून। अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ  प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि खनिज विभाग की टीम ने पारागांव-लखना स्थित रेत घाट पर छापा मारा। इस दौरान अवैध रेत उत्खनन करते 1 चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त किए गए है। यह कार्रवाई राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की है। वाहन पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जब्त हाइवा को गोबरा नवापारा थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्रवाई में खनिज अधिकारी हेमंत चेरप्पा, खनिज निरीक्षक जागृत गायकवाड़, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, बेलचंदन, डीके साहू, केशरवानी, गोलू वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर, दया साहू, रामकुमार वर्मा, मानिकपुरी, छबि साहू आदि शामिल थे।

प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन जारी

बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर रोक है। रोक के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। रेत माफिया बेखौफ  होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि खनिज और राजस्व के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इन रेत माफियाओं को इसका जरा भी डर नहीं है।


अन्य पोस्ट