राजनांदगांव

दीक्षा का राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में चयन
27-Nov-2024 4:27 PM
दीक्षा का राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में चयन

राजनांदगांव, 27 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की छात्रा दीक्षा ताम्रकार ने रायगढ के ओपी जिंदल विवि में 22-25 नवंबर तक आयोजित छग राज्य स्तरीय 5वीं योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टीक योगासन में द्वितीय स्थान तथा टे्रडीशनल योगासन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के आधार पर इनका चयन तुमतुम कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. केएल दामले ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी अरूण चौधरी तथा छात्रा दीक्षा ताम्रकार को शुभकामनाएं दी । 
 


अन्य पोस्ट