दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला योगासन संघ रायगढ़ के तत्वाधान में 5 वीं व 3 री मास्टर स्टेट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में 22-24 नवंबर को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 जिले से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में दुर्ग जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज यादव अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता।
योगासन भारत द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर्नाटक में किया जाएगा इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पंकज यादव चयन किए गए।
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. मेजर सिंह व योगा कोच आनंद सिंह राजपूत ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। पंकज बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में बेहद कठिनाइयों का सामना किया और आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ साथ योगा कोच ,योग एक्सपर्ट स्माइल योग एकेडमी के संचालक वर्तमान में रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर व सुराना कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं।