रायपुर

मसीहीजनों को चुनाव ड्यूटी से पृथक रखने का आग्रह
27-Nov-2024 2:43 PM
मसीहीजनों को चुनाव ड्यूटी से पृथक रखने का आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 नवंबर। 
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह से मसीही समाज ने आग्रह किया है कि बड़े दिन यानी क्रिसमस के मद्देनजर 1 जनवरी तक उनकी चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी न लगाई जाए।

समाजसेवी एवं सेंट पॉल्स कैथेड्रल पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, सचिव श्रीमती पर्सिस सामुएल, सदस्य एडवोकेट श्रीमती सरिता सिंह,  मुकेश पॉल व दीपक दास ने  सिंह से निवेदन किया है कि क्रिसमस पर्व के आयोजन शुरू हो चुके है। 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाएगा। पहली जनवरी नव वर्ष तक यह पर्व मनाया जाता है। 

मसीहीजनों के लिए आत्मिक और  आयात्मिक रूप से दिसंबर के महीनेभर विभिन्न पवित्र संस्कारों के साथ आराधनाएं होंगी। जैसा कि सूचनाएं मिल रही हैं कि दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संभावित हैं। अत: आग्रह है कि एक जनवरी तक मसीही अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया, प्रशिक्षण और चुनाव ड्यूटी से पृथक रखने की कृपा करें। छत्तीसगढ़ का मसीही समाज आभारी रहेगा। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम एवं मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को भेजी गई है।
 


अन्य पोस्ट