कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 26 नवंबर। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर एसटी, एससी और ओबीसी संयुक्त संगठन ब्लॉक चारामा, जिला उ. ब. कांकेर के तत्वावधान में संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें सभी समुदाय के प्रमुख सियान, माताएँ व युवा साथी सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य राम प्रसाद पोटाई की पूजा-अर्चना की गई, साथ ही बस स्टैंड चारामा में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। ज्ञात हो कि स्व. रामप्रसाद पोटाई कांकेर रियासत (उत्तर बस्तर) के गांव कन्हारपुरी के रहने वाले थे।
अतिथियों के स्वागत के बाद सभी प्रमुख वक्ताओं के द्वारा बारी-बारी से संविधान के महत्व को बताया गया और संविधान की जानकारी देने के लिए व लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए एसटी, एससी और ओबीसी समुदाय के प्रमुख सियानों द्वारा चिंतन मनन किया गया और भविष्य में संविधान को सुरक्षित रखने व आत्मसात करने के लिए समय-समय पर संवैधानिक कार्यशाला आयोजित करने की बात कही गई।
इस अवसर पर शिव तुमरेटी, हीरा सिंह कोला, रमेश मौर्य, गौतम कुंजाम, जीतेन्द्र साहू, सत्कार पटेल, घनश्याम जुर्री, विकेश हिचामी, चंद्रशेखर केसरी, देवराम ठाकुर, रवि लाल नाइक, राजकुमार साहू, उत्तम साहू, राजू सोनी, आशीष उइके, गौरी शंकर साहू, ओम प्रकाश साहू, धनराज देवांगन (पत्रकार),श्याम सिंह तारम, श्रीमती संतोषी ठाकुर, राजपाल कान्हेकर, चंद्रशेखर कोमरा, चंद्रशेखर केसरा, राम मनोहर दर्रो, देव प्रसाद जुर्री, हरेसिंह नेताम, श्री राम तेता, तिहारू दर्रो, बीनू सिंह कांगे, सुरेंद्र जुर्री, गंगा राम जुर्री, मुकेश जुर्री, गजेंद्र कुंजाम, रविशंकर दर्रो, पवन नेताम, दिनेश कांगे, ज्ञान सिंह मंडावी, प्रभु पोया, विष्णु जुर्री, विक्की मंडावी, खिलेश तेता, संदीप मेश्राम, मोहनीश शोरी, चंद्रिका मंडावी, अंकिता मंडावी, लीना शोरी, शीतल राउत, सीतल बोरकर, अनीता खोबरागड़े, मंगेश मेश्राम उपस्थित थे।