जशपुर

आदिवासी महिला रेंजर ने सीएम कैम्प कार्यालय में की शिकायत
2 साल से पहले से हो रही प्रताडि़त, पूर्व विधायक यूडी मिंज के पास भी पहुंचा था मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 नवंबर। जशपुर डीएफओ पर एक आदिवासी महिला रेंजर ने यौन प्रताडऩा का कथित तौर पर आरोप लगाया है।
एक वायरल पत्र के मुताबिक सीएम कैम्प कार्यालय में मामले की शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग की एक महिला अधिकारी ने वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय पर यौन प्रताडऩा का गंभीर आरोप लगाते हुए बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और अजाक थाना में शिकायत की है।
थाना प्रभारी मार्टिन खलखो का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। कैंप कार्यालय में की गई शिकायत में पीडि़त महिला अधिकारी का आरोप है कि डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय उन पर बुरी नीयत रखते थे और ड्यूटी के दौरान तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो कहा करते थे।
पीडि़ता का आरोप है कि डीएफओ ने उनके सामने गलत काम करने का प्रस्ताव रखा था। इसे ठुकरा दिए जाने से वे नाराज हो कर तात्कालीन विधायक यूडी मिंज से शिकायत कर दी थी। जानकारी मिलने पर पीडि़ता ने तात्कालिन विधायक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था।
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
व्यक्गित रूप से परेशान करने के लिए डीएफओ ने वन कर्मचारी संघ पर दबाव डाल कर उनके विरूद्ध झूठी शिकायत कराई और कार्रवाई की धमकी देकर डीएफओ ने पीडि़ता अधिकारी को अपने नजदीकी रेंज में तबादला करवाने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद शासकीय दौरा के बहाने अपने शासकीय वाहन में बैठा कर गलत हरकत करने का प्रयास किया। पीडि़ता का आरोप है कि इस दौरान उसके और डीएफओ के बीच हाथापाई भी हुई थी।
बर्खास्त करने की मिली थी धमकी
घटना के बाद डीएफओ ने नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी देकर पीडि़ता का मुंह बंद कर दिया था। इस घटना के बाद डीएफओ उपाध्याय ने पीडि़ता के विरूद्ध झूठे आरोप लगा कर कार्रवाई के लिए मुख्य वन संरक्षक को पत्र प्रेषित कर दिया है।
पीडि़ता का कहना है कि उसे विभागीय वाट्स एप ग्रुप से भी हटा दिया गया है, ताकि वे सरकारी काम सही तरीके से न कर सके। शिकायत में पीडि़ता ने डीएफओ उपाध्याय के विरूद्ध अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है।
नहीं दिया जवाब
इस मामले में डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय का पक्ष जाने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं मार्टिन खलखो,अजाक थाना प्रभारी,जशपुरका कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।