रायगढ़

ट्रेलर के नीचे आया बाइक सवार
26-Nov-2024 3:15 PM
ट्रेलर के नीचे आया बाइक सवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 नवंबर।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर गेरवानी चौक के पास सडक़ हादसा हुआ है। ट्रेलर के नीचे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। घटना गेरवानी चौक के पास कल दोपहर करीब 4 बजे हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार घायल व्यक्ति रायगढ़ के बेनिकुंज निवासी विजय पटेल बताया जा रहा है, जो देलारी की ओर से आ रहे ट्रेलर के नीचे आ गया। ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को करीबन 100 मिटर तक घसीटते हुए आगे ले गया, जिससे घायल व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट आई। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news