‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 नवंबर। रविवार सुबह कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के कुकदूर क्षेत्र अन्तर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा से लगे हनुमत खोल अधचरा घाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दंपति घायल हो गए, वहीं उनके पिताजी और बच्चे की स्थिति ठीक है।
मिली जानकारी अनुसार दुर्ग निवासी सचिन पुराणिक अपने पिताजी, पत्नी और बच्चे के साथ सतना से दुर्ग जा रहे थे, इस बीच तडक़े 5 बजे के आसपास हनुमत खोल अधचरा के पास कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में गिर गई।
राहगीरों ने संजीवनी 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुकदुर के संजीवनी 108 की टीम में पायलट विजय चंद्रवंशी और ईएमटी रामकुमार घटनास्थल के लिए रवाना हुए ।
घटनास्थल पहुंचकर ईएमटी रामकुमार पड़वार ने घायल सचिन पुराणिक और उनकी पत्नी चारु पुराणिक को प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में भर्ती कराया। बाकी 2 लोग उनके पिताजी और बच्चे की स्थिति ठीक है।
सही समय में संजीवनी 108 एम्बुलेंस मिलने के कारण घायल परिवार को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलने से उनके जान बचाने में मदद मिल सकी है।