जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 नवंबर। मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया। आरोपी विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर उसे तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान मेें छिपाकर रखते थे। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों से 5 दोपहिया वाहन जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी आशीष मिंज पण्डरीपानी ने 22 नवंबर को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 नवंबर की शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी क्र. सी.जी. 15 ई.ए. 0851 में साप्ताहिक बाजार फरसाबहार सब्जी खरीदने गया था, स्कूटी को बैंक के पिछे साईड खड़ा किया था, सब्जी खरीदकर वापस आने पर देखे कि जहां पर स्कूटी खड़ा किये थे, वहां पर स्कूटी नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर अज्ञात आरोपी की लगातार पजासाजी की जा रही थी एवं टीम में सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसायकल को छिपाकर रखे हैं।
इस आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर वहां से चोरी की एक स्कूटी एवं 4 मोटरसायकल को जब्त किया गया एवं उक्त मोटर सायकल की चोरी करने में सम्मिलित रहे 3 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 3 माह से रायगढ़, ओडिशा एवं जशपुर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की कर रहा है, भजन यादव एवं देवव्रत साय उसके सहयोगी हैं। आरोपी चोरी की मोटर सायकल को विक्रय नहीं करते थे, अपितु उसे मासिक 3-5 हजार रू. किराये पर लोगों को देते थे। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 23 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्य को पकडऩे में सफलता मिली है, विवेचना के दौरान गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित करके और मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।