कांकेर

चारामा, 23 नवंबर। चारामा पुलिस ने नाबालिक अपहृता को 24 घण्टे के भीतर बरामद किया। नाबालिग को बहला फुसलाकर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर को नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये की चली गयी है, शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फसला कर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश के दौरान लगाये गये मुखबिर से अपहृत बालिका के लटियारा धमतरी में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम रवाना हुई। अपहृत बालिका को महेश मरकाम लाटियारा धमतरी के घर से बरामद कर दस्तायाब किया गया।
अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि वर्ष 2023 में ग्राम नरहरपुर के आत्मानंद स्कूल में अपनी मौसी मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी, वहीं परिचय हुआ है तुमको पसंद करता हूं, शादी करूंगा बोल कर 17 नवंबर को फोन कर बुलाया तो अपने घर से करीब 3 बजे लिफ्ट लेकर तारसगांव मोड़ पहुंची। महेश मरकाम वहां से अपने साथ लाटियारा बेलर लेकर गया और 17 से 20 नवंबर तक उसके घर में थे जहां पर महेश मरकाम ने नाबालिग जानते हुए मना करने के बावजूद शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर रेप किया।
मामले में अपहृता के कथन पर से अपराध धारा 64,64(2)(ड), 65(1) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 64,64(2)(ड), 65 (1) बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान महेश मरकाम लाटियारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर महेष मरकाम द्वारा अपराध स्वीकार करने पर 21 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।