दन्तेवाड़ा

लेंड्रा में हर घर जल
23-Nov-2024 1:55 PM
लेंड्रा में हर घर जल

दंतेवाड़ा, 23 नवंबर। कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लेंड्रा में जल जीवन मिशन के तहत कुल 80 घरों में 40 केएल का उच्च स्तरीय जलागार द्वारा हर घर पानी पहुंचने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के तहत ग्राम की सरपंच सोनी कश्यप को अधिकारियों द्वारा हर घर जल प्रमाण पत्र देकर ग्रामीणों को जल संरक्षण शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि हर घर में पानी की उपलब्धता होने से महिलाओं का जीवन ही बदल गया है। जल जीवन मिशन के नल की धार ने दूरस्थ अंचलों और गांव में महिलाओं की दिनचर्या और जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। गांव में परंपरागत रूप से घर में पेयजल और अन्य जरूरत के लिए पानी के इंतजाम का जिम्मा महिलाओं पर होता है। कई इलाकों में गर्मियों में जल स्रोतों के सूख जाने के कारण दूर-दूर से पानी लाने की मजबूरी रहती है। परिवार के लिए पानी की व्यवस्था हर दिन का संघर्ष बन जाता है। घर तक पानी के पहुंच ना होने के कारण अन्य स्रोतों जैसे हैंडपंप, सोलर, कुआं इत्यादि से पानी लेने दूर तक जाना पड़ता है। 

महिलाओं के दिन के कई घंटे इसी काम में निकल जाते हैं। परन्तु हर घर में नल होने से इन परेशानियों से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में महिलाओं ने घर में नल कनेक्शन मिलने से शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के माध्यम से महिलाएं अपने घर की बाडिय़ों में लगाए गए साग सब्जियों को भी भरपूर पानी दे पा रही है। और उन्हें अब अतिरिक्त समय और श्रम नहीं लगाना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें अन्य विभिन्न कार्यों के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news