दन्तेवाड़ा

बीएलओ किए गए पुरस्कृत
24-Nov-2025 10:16 PM
बीएलओ किए गए पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 24 नवंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन के निर्देशन में मतदाता सूची के डिजिटलाइजेशन कार्य में तीन मतदान केंद्रों में सौ फ़ीसदी कार्य पूर्ण किया गया।

इनमें मोखपाल-2 के मतदान केंद्र - 213 और किडरीरास में शत-प्रतिशत एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस क्रम में ग्राम मोखपाल-2 के बीएलओ प्रदीप कुमार क्षीरसागर और किडरीरास के बीएलओ हुंगा राम कुंजाम और भैरमबंद के बीएलओ सुशोमन दास द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में एसआईआर प्रक्रिया का 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूर्ण कर उपलब्धि हासिल की गई। इनके उल्लेखनीय कार्य हेतु कलेक्टर कुणाल दूदावत ने आज उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम मोखपाल में मतदाता की संख्या 541 और किडरीरास में 74 और भैरमबंद में 253 दर्ज है।

 उक्त ग्राम के बीएलओ के मुताबिक इन ग्रामों के दुर्गम क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन कार्य कई चुनौतियों से भरा रहा। यहां कई परिवारों के दस्तावेज अधूरे थे, जिससे पुन: सत्यापन की आवश्यकता पड़ती थी। इसके साथ ही मतदाताओं की डिजिटल प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता कम होने से बीएलओ को घर-घर जाकर समझाइश देना पड़ता था। कुछ संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा की स्थिति भी एक बड़ी चुनौती रही।

समर्पण से मिली सफलता

इन समस्याओं के बीच भी दोनों बीएलओ ने सतत प्रयास जारी रखा। स्थानीय स्तर पर नेटवर्क की समस्या दूर करने के लिए बेहतर लोकेशन चुनकर कार्य किया गया।

 जिन परिवारों के दस्तावेज अधूरे थे, उनसे बार-बार संपर्क कर दस्तावेज पूर्ण करवाए गए। मतदाताओं को डिजिटल प्रक्रिया, फोटो अपडेट, एड्रेस सुधार आदि के संबंध में जागरूक किया गया। प्रशासन के सहयोग से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम ने नियमित मॉनिटरिंग करते हुए बीएलओ को आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की।


अन्य पोस्ट