खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रबी फसलों का बीमा 31 तक
21-Nov-2024 6:27 PM
रबी फसलों का बीमा 31 तक

खैरागढ़, 21 नवंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों का बीमा प्रारंभ हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि आगामी 31 दिसंबर 2024 तक है। उल्लेखनीय है कि कृषकों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से कृषकों होने वाले नुकसान से राहत दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते है, जो किसान अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो। बीमा हेतु प्रीमियम राशि दर योजनांतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 630 रूपये गेंहू सिंचित और 375 रूपये असिंचित हेतु प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा। योजनांतर्गत इस बार जिले के 420 से अधिक ग्रामों के अधिसूचित फसलों को जोड़ा गया है। किसान फसल बीमा की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक फसल का बीमा करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news