जशपुर
अवैध रूप से परिवहित 45 बोरी धान जब्त
21-Nov-2024 2:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 नवंबर। जिले में अवैध धान परिवहित और भंडारण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ओडिशा से अवैध रूप से धान परिवहित की जा रही एक पिकअप वाहन को फरसाबहार की संयुक्त टीम के द्वारा जब्त कर कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार फरसाबहार, फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा भंडारी सांकरा ओडिशा से आ रही पिकअप वाहन से लगभग 45 बोरी अवैध धान जब्त कर तुमला थाना में सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे