जशपुर

संयुक्त टीम ने 300 बोरी अवैध धान किया जब्त
18-Nov-2024 2:57 PM
संयुक्त टीम ने 300 बोरी अवैध धान किया जब्त

21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अफसर-कर्मचारी तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 नवंबर।
कलेक्टर रोहित व्यास ने अन्य राज्यों के अवैध धान की विक्रय व परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने व सतत निगरानी हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाए हैं। 

इसी कड़ी में अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध सन्ना की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों से अवैध धान भण्डारण की सूचना पर सन्ना तहसीलदार, खाद्व निरीक्षक, आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने नीलेश कुमार गुप्ता के घर में 300 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। 300 बोरी धान के संबंध में नीलेश कुमार गुप्ता द्वारा कोई भी दस्तावेज पेशन नहीं किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news