कवर्धा

चिल्फी बॉर्डर पर फिर पकड़ाई नगदी
18-Nov-2024 12:38 PM
चिल्फी बॉर्डर पर फिर पकड़ाई नगदी

चेकिंग के दौरान गाड़ी से 30 लाख से अधिक नगदी बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 नवंबर।
जिले में संदिग्ध गतिविधियों और अवैध लेन-देन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कबीरधाम पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई के कुशल नेतृत्व और निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

इस क्रम में थाना चिल्फी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से 30,17,500 नकदी बरामद की।  

पुलिस अधीक्षक  ने जिले में सक्रिय अपराधियों, अवैध तस्करी, और संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किए हैं। उनके निर्देशानुसार थाना चिल्फी पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त और जांच की जा रही है। इसी अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन मारुति ईको कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर नकदी बरामद की गई।  

वाहन में सवार व्यक्तियों में जाफीर हुसैन(36) कोटा, राजस्थान, मोहम्मद अशफाक (36) कोटा, राजस्थान के तलाशी के दौरान वाहन में रखे बैग और झोले से कुल 30,17,500 की नकदी बरामद हुई। 

दोनों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्रारंभिक जांच में यह संदेह है कि नकदी अवैध गतिविधियों से संबंधित हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।  
 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news