गोरेला पेंड्रा मरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 18 नवंबर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सधवानी गांव के नवापारा इलाके का है, जहां 75 वर्षीय शांति बाई भैना की मौत हो गई। आरोप है कि मामूली विवाद के बाद उसकी सौतेली बेटी कुमोदनी बाई ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका ने कुछ दिन पहले कुमोदनी के भाई के खिलाफ बाइक जलाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार विवाद होता था।
दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है, जहां रूप सिंह धुर्वे ने अपनी पत्नी उर्मिला बाई की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। रूप सिंह और उसकी पत्नी उर्मिला जंगल किनारे रहते थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य गांव में रहते थे। घटना के दिन किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद रूप सिंह ने उर्मिला की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने उर्मिला को अचेत अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंची 112 टीम ने आरोपी को खाट से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।