कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 17 नवंबर। चारामा पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी शौंक पूरा करने के लिये करते थे सूने मकान में चोरी। चोरी में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल बरामद कर जब्त किया गया व आठ लाख का सोना चांदी व नगदी बरामद किया गया।
5 नवंबर को प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कराया गया कि 5 नवंबर को प्रतिदिन की तरह सुबह 9.30 बजे घर में ताला लगाकर आगंनबाड़ी केन्द्र में ड्यूटी पर गयी थी मनीषा उसेण्डी मोबाईल फोन से काल कर बतायी कि घर में कोई चोर घुसा है। आगंनबाड़ी केन्द्र से तुरंत घर पहुंचकर देखी तो ग्राम दरगहन का सुरज देवांगन हमारे घर में चोरी करने घुसा था, जो हमलोगों को देखकर घर से अपने एक हाथ में एक छोटा सब्बल एवं दूसरे हाथ में एक थैला लेकर हमारे घर अंदर से निकलकर भागने लगा, और रोड में मोटर सायकल लेकर खड़े उसके दोस्त के साथ पीछे बैठकर दोनों भाग गये ,घर अंदर जाकर देखे तो आलमारी में रखे सोना चांदी का जेवर व नगदी रकम को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 154/24 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान आरोपी का उसके सकूनत पर पता तलाश कर सूरज देवांगन पिता स्व सुरेश देवांगन (22) दरगहन को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग दिनांक घटना समय को अपने साथी हैदर अली, उपेन्द्र देवांगन उर्फ भोला ,श्रवण सोनकर, लक्ष्मीनारायण देवांगन उर्फ गोलू के साथ चोरी करना कबूल करते हुए ग्राम बड़ेंगौरी , लखनपुरी व जिले के अन्य थाना क्षेत्र नरहरपुर के ग्राम देवगांव ,मुरूमतरा ,चौकी हल्बा क्षेत्र के ग्राम टांहकापार व अन्य ग्राम में सोना चांदी के जेवर व नगदी रकम को चोरी करना कबूल करने पर आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।