रायपुर

लोकतंत्र सेनानी 26 नवंबर को दिल्ली में संविधान के हत्यारों को करेंगे बेनकाब
14-Nov-2024 3:23 PM
लोकतंत्र सेनानी 26 नवंबर  को दिल्ली में संविधान के  हत्यारों को करेंगे बेनकाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 नवंबर।
26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश के लोकतंत्र सेनानी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जुटेंगे। संविधान की हत्या करने वालों का पर्दाफाश करेंगे। संघ की राष्ट्रीय कार्य समिति की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

बैठक में  भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य व सेनानी संघ के संरक्षक सत्यनारायण जटिया ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र का हत्यारा कौन है? इसको उजागर किया जाना चाहिए तथा इस हेतु पृथक आयोग का गठन किया जाना आवश्यक हो गया है। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को सजग़ ,सतर्क व जागरूक नागरिक की भूमिका अदा कर जागरण करना है।बैठक में उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर तिवारी ,राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य दत्तात्रेय त्रिपुरवार, प्रदेश कार्यालय मंत्री संतोष शर्माआदि उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम ने किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news