दुर्ग

चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों व एबीजी मशीन की मांग
09-Nov-2024 2:57 PM
चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों व एबीजी मशीन की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 नवंबर। जिला चिकित्सालय जहां 500 बेड और 1000 प्लस ओपीडी मरीज स्थानीय तथा अन्य समीपस्थ जिलों से चिकित्सा लाभ के लिए आते हैं किंतु यहां पर चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत पर्याप्त एवं निर्धारित संख्या में वार्ड ब्वॉय और आया कि कमी के फलस्वरूप गुणात्मक और सकारात्मक चिकित्सा परिणाम में व्यवधान बनता है। कई वार्ड में एक वार्ड ब्वॉय आया दो अथवा तीन वार्ड की भी सेवा देते हैं। इसमें एक कारण संभवत रिटायरमेंट प्रक्रिया भी हो सकती है किंतु रिक्त पदों में भर्ती नहीं हो पा रही है।

 साथ ही जिला चिकित्सालय के अंतर्गत आईसीयू में एबीजी मशीन की नितांत आवश्यकता है। मरीजों की बीमारी की जांच प्रक्रिया में समय और गुणात्मक परिणाम के लिए इस महत्वपूर्ण मांग के लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर और मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news