दुर्ग

यहां तो दम तोड़ रही है स्वच्छता
08-Nov-2024 3:15 PM
यहां तो दम तोड़ रही है स्वच्छता

भारी-भरकम राशि खर्च किए जाने के बावजूद नतीजा सिफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 नवंबर। स्वच्छता को लेकर शासन प्रशासन द्वारा खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। स्वच्छता विभिन्न नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है। इसके बावजूद नतीजा सिफर है। रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई में कूड़ादान बना तांदुला मुख्य नहर जिले में स्वच्छता के स्थिति की पोल खोल रही है यहां स्वच्छता दम तोड़ रही है।

जिले 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया इस दौरान स्वच्छता की खूब दुहाई दी गई मगर जोरातराई में तांदुला मुख्य नहर सहित जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली माइनर नहर की शाखाओ में भी कई स्थानों पर कचरे जमे रहे और आज भी जमे रहे, जबकि शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रिक्शे के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किए जा रहे हैं। जोरातराई में जगह जगह नहर के अंदर कचरों के ढेर नजर आ रहे हैं इनमें प्लास्टिक कचरे भी शामिल हैं।

उतई सहित मरौदा सहित कई क्षेत्रों में सिवरेज का पानी सीधे नहरों छोड़े जा रहे कई जगहों पर यह स्थिति देखी जा सकती और इन्ही नहरों के माध्यम से गर्मी के दिनों में निस्तारी तालाबों को भरने पानी छोड़ा जाता नहरों में जमा सिवरेज का पानी एवं कचरे भी इसके साथ बहकर निस्तारी तालाबों जाते इससे तालाबों का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। शासन प्रशासन द्वारा ओडीएफ प्लस की दुहाईयां दी जा रही मगर अभी भी कई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से लोग खुले में शौच कर रहे है बीच में खुले में शौच की प्रवृत्ति लगभग खत्म हो चुकी थी, मगर इसमें ढिलाई के बाद कई जगहों पर यह प्रवृत्ति फिर बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक नहरों को स्वच्छ रखने दो माह पहले नगर निगम, राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग की एक कमेटी भी बनाई गई इसके बाद भी नहरों को स्वच्छ नहीं रखा जा सका है।

अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल सुरेश पाण्डेय का कहना है कि नगरीय निकायों को उनके क्षेत्र से गुजरने वाले नहरों को स्वच्छ रखने इनमें कचरे फेंकने एवं सिवरेज का पानी बहाने पर रोक को लेकर कई बार पत्र लिखा जा चुका है। साथ ही तांदुला जलसंसाधन के ईई एवं एसडीओ नहरों की निगरानी करने निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news