दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा युवाओं की आत्मनिर्भरता हेतु स्वरोजगार को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के शिक्षित, बेरोजगार तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु 30 दिवसीय नि:शुल्क प्लंबिंग एवं सेनेटरी वर्कर (नल पाइप फिटिंग) का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमे नि:शुल्क भोजन, आवास की सुविधा, नि:शुल्क प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण सामग्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण हेतु आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर तक कर सकते है। प्रशिक्षण 8 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा।
इस संबंध में आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा एक नग पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेके आना अनिवार्य किया गया है। ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय समय पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोडऩे एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहूलियत दी जाती है।
इसके अलावा संस्थान में इसके अतिरिक्त अन्य प्रशिक्षण की जानकारी हेतु आवेदक संस्थान भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) 9981995950 (डारेक्टर) 7987402001, 6260761182 (फैकल्टी) पर संपर्क कर सकते है।