रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/बलौदाबाजार, 6 नवंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल बलौदाबाजार में पत्रकारों पर मानहानि या केस दर्ज करने की धमकी दी।पत्रकारों ने यह कहा कि मंत्री जी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। सुनने में आया है कि हर झोला छाप डॉक्टर 4-4 हजार रूपए इक_ा कर रहा है, विभाग के किसी अधिकारी को दे रहा है उपर तक पहुंचाना है कहते हुए।
इस प्रश्न पर भडक़ गए । उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है आपके पास सबूत हैं तो लाकर दीजिए। अनावश्यक किसी पर कार्रवाई नहीं कर सकते। जायसवाल ने कहा कि जब तक पुख्ता सबूत न हो तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर को झोला छाप कहकर कार्रवाई नहीं कर सकते ।अगर गलत इलाज बिना डिग्री लाइसेंस के करते हैं तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे ।
इस पर पत्रकारों ने कहा कि बलौदाबाजार के अधिकारी क्या उनको बचाना चाह रहे हैं, पैसा किस बात का इक_ा कर रहे? इस पर मंत्री से रहा नहीं गया और कहा कि कोई सुबूत दीजिए, नहीं तो आप पर मानहानि का केस करेंगे। सबूत दें तो अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे ।आप 4हजार का सबूत दीजिए नहीं तो केस करेंगे। पत्रकारों ने आरटीआई में मिले जवाब कि हवाला दिया तो मंत्री फिर सबूत मांगने लगे।
जायसवाल कल रात जिला स्तरीय राज्योत्सव में शामिल होने गए मंत्री से न्यूज चैनलों के संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे।