दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस की कड़ी में दंतेवाड़ा में राज्योत्सव का आयोजन मंगलवार को गरिमामय समारोह में किया गया। इस दौरान विधायक चैतराम अटामी ने मेंढका डोबरा प्रांगण में दंतेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर परंपरागत शुरुआत की।
श्री अटामी ने इस मौके पर कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ को राज्य का स्वरूप देना तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की ही देन है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की नई परंपराओं की शुरूआत और उनका सफल क्रियान्वयन हुआ है, उसी तरह दंतेवाड़ा जिला भी विकास की राह पर सतत् अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति के विषय में व्याख्या करते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य बनने के उपरांत छत्तीसगढ़ में मजबूती आ रही है। उसी प्रकार इसकी झलक दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ जिलों में भी दिखाई देने लगी है। राज्य सरकार की विकास योजनाओं का सकारात्मक परिणाम दक्षिण बस्तर में दिखने लगा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अन्य क्षेत्र में जिले की सकारात्मक पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए आवास की सुविधा भी दी जा रही है। शिक्षा नगरी जावंगा में विद्यार्थियों द्वारा जो उपलब्धि हासिल की जा रही है। उससे पूरे देश में जिले का नाम रोशन हुआ है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में बात की जाए तो जैविक कृषि में भी स्थानीय कृषकों ने नये मुकाम अर्जित किये है।
इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा गया कि 01 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में अस्तित्व में आया और ये प्रक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विशेष रूप अहम रही है। छत्तीसगढ़ ऐतिहासिकता के साथ विकसित हुआ है। यहां के महान विभूतियों ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए अथक संघर्ष किया। जिसका सुखद परिणाम सभी के समक्ष है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य का विशेष महत्व है और यहां परंपरा, संस्कृति की अलग पहचान है। इस राज्य की अस्मिता, परंपरा और संस्कृति को एक नई पहचान के साथ हमें आगे बढ़ाना है।
स्टॉल में योजनाओं की झलक
आयोजन स्थल में विभिन्न विभागों जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास जिला पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टॉल लगाए गए है।
इसके अलावा कार्यक्रम के द्वितीय सत्र संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा और शालेय छात्र छात्राओं एवं लोकनर्तक दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी, अध्यक्ष पायल गुप्ता अध्यक्ष सुनीता भास्कर, धीरेंद्र प्रताप, रामू नेताम, सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।