रायपुर

विजि़बल पुलिसिंग को चुनौती
04-Nov-2024 6:23 PM
विजि़बल पुलिसिंग को चुनौती

जेल रोड पर सरे राह फायरिंग

थाने से महज तीन सौ मी. दूर दौड़ते हुए फायरिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। क्राइम ब्रांच, एएसपी  दफ्तर से तीन सौ मीटर दूर अतिसंवेदनशील जेल के ठीक सामने फायरिंग ने विजिबल पुलिसिंग को अपराधियों से मिली चुनौती माना जा रहा है। इसमें राजधानी शहर में गश्त की भी खामियों को उजागर कर दिया है। घटना के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की बदहाली के चलते पुलिस दबिश देकर संदेहिसों के पीछे पीछे भागती रही।

यह फायरिंग सोमवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास सेंट्रल जेल के मेन गेट के ठीक सामने रोड पर हुई। इसमें आदतन अपराधी साहिल खान पर तीन अन्य अपराधिक लडक़ों ने दर्रे वाले  12 बोर (संभवत:) बंदूक से 3 फायर किया। ये तीनों ,8-9 लडक़ों की भीड़ के साथ पहुंचे थे। ताकि किसी तरह के पलटवार से भी बचा जा सके। घटना के कुछ चश्मदीदों को मुताबिक वे लोग मेन गेट पर खड़े थे कि किसी पटाखे जैसी आवाज आई। और एक युवक गाल पकडक़र पहले रोड से जेल की ओर और फिर गले में कपड़ा लेकर मेकाहारा की ओर भागता नजर आया। और उसके पीछे उसके परिजन महिलाएं भी दौड़ रहीं थीं। यह घटना जहां हुई वहां से एक ओर तीन सौ मीटर दूर गंज थाना, क्राइम ब्रांच का मुख्यालय है। जहां पूर्वान्ह शहर के सभी प्रमुख पुलिस अफसर जुटे हुए थे। और फायरिंग की खबर मीडिया में वायरल होते ही वे सदलबल जेल परिसर और मेकाहारा पहुंचे।

जेल रोड पर जब यह वारदात हुई उस वक्त जेल में बंद कैदियों बंदियों से दीपावली बाद मुलाकात करने वाले परिजनों की भीड़ थी । जिनकी संख्या ढाई तीन सौ बताई गई है । घायल अपराधी साहिल भी अपने परिवार के साथ जेल में बंद छोटे भाई से मिलने पहुंचा था। यह यदि जेल गेट के भीतरी इलाके में होती  तो अफरातफरी में भगदड़ या फायरिंग में बड़ी घटना निश्चित थी। घटना के बाद पुलिस को जेल परिसर सा मेन गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से कोई मदद नहीं मिली। ये सभी बद हाल स्थिति में बकाए गए हैं?।इसके चलते पुलिस साहिल और परिजनों से पूछताछ कर संदिग्धों को पकडऩे शहर में दबिश देते घूमती रही। घटना के दो घंटे के भीतर  पुलिस ने कुछ संदेहियों और शूट करने वालों के मददगारों को पकडऩे का दावा किया है। घायल साहिल व परिजन युवक ने फायरिंग करने वालों  के तीन नाम बताएं हैं। इनमें शेख शहनवाज,शानू महाराज और हीरा शामिल हैं। इनके साथ 8-9 और लोग थे। जो एक तरह से बैकअप दे रहे थे।

बदला लेने फायरिंग: साहिल व परिजनों का कहना है कि पिछले दिनों साहिल ने जेल में बंद अपने छोटे भाई से, भीतर शाहरुख के किसी साथी पर चाकू मरवाया था। इसका बदला लेने वे लोग मौके का इंतजार कर रहे थे। और आज हमला कर दिया । इससे पहले भी जेल के भीतर चाकूबाजी की घटना हुई थी। उसमें दो बंदियों के गाल काट दिए गए थे। इस घटना की जेल प्रशासन ने  न तो गंज पुलिस न मौदहापारा थाने में सूचना दी। उससे पहले भी कुछ और वारदाते होती रहीं हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news