रायपुर

जेईई मेंस, नीट यूजी समेत 2025 की परीक्षाओं की तारीखें जल्द
04-Nov-2024 6:21 PM
जेईई मेंस, नीट यूजी समेत 2025 की परीक्षाओं की तारीखें जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। जेईई मेंस और नीट यूजी समेत 2025 में होने वाली परीक्षाओं की तारीख जल्दी घोषित कर दी जाएगी। नेशनल स्टैंडिंग एजेंसी जल्दी अपना परीक्षा कैलेंडर जारी करने वाली है।

कोचिंग सेंटर्स से मिल रही जानकारी अनुसार जेईई मेंस 2025 का पहला क्षेत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।  एजेंसी ने अपना परीक्षा कैलेंडर शिक्षा विभाग को भेज दिया है।

नीट यूजी परीक्षा 2025 की संभावित तारीख 4 मई बताई जा रही है। एनटीए द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में समय सीमा, पात्रता मांडना, पंजीकरण प्रक्रिया और आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी रहेगी।

नीट यूजी परीक्षा मई 2025 के  पहले सप्ताह में होने की संभवना है। और यह मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस तरह केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा भी मई के महीने में आयोजित होने की संभावना बताई जा रही है। एनटीए सीयूईटी यूजी, पीजी, नीट यूजी  और यूजीसी नेट जैसे अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तारीख भी घोषित की जाएंगी।

जेईई मेंस टाइम टेबल  जल्दी जारी किया जाने वाला है पहले सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर  से शुरू हो गई, और विद्यार्थी 22 नवंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए और वहां से आवेदन फार्म भरे। आवेदन करने के लिए उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करने की आवश्यकता होगी। यह परीक्षा अप्रैल के महीने में आयोजित की जाएगी। एक्जाम कैलेंडर देखने के लिए विद्यार्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

30 मिनट का एक्सट्रा टाइम  मिलेगा

पिछले कुछ वर्ष में जेईई मेंस परीक्षा 3 घंटे लंबी हुआ करती थी। जेईई मेंस पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीए आर्किटेक्चर) और पेपर 2बी (बीए प्लानिंग) के लिए आयोजित की जाती है, सभी पेपरों में 3 घंटे का समय लगता है। लेकिन पेपर-2 ए और पेपर -2 बी दोनों में बैठने वाले विद्यार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news