कवर्धा

दो हादसे, एक की मौत, दो गंभीर
28-Oct-2024 9:14 PM
दो हादसे, एक की मौत, दो गंभीर

  गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर।
जिले में रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।  गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा।

पहली घटना बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोड़ला-मुंगेली रोड में स्थित ग्राम खंतीपारा का है। जहां पर सोमवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास दो बाईकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अमेरिका दास निवासी नेउरगांव का हाथ और पैर टूट गया, वहीं सलीम पटेल निवासी मिमिनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को संजीवनी 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों का उपचार जारी है।

दूसरी घटना में रविवार दोपहर 12 से 1 बजे के दरमियान रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनटोला बाबा तालाब के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। 

रविवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास मिली जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम चंदूलाल निवासी उसरवाही का है। जो कवर्धा से धनिया बेचकर बाइक से अपने घर वापस जा रहा था, इसी दौरान बावा तालाब के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची रेंगाखार जंगल थाना पुलिस ने बोलेरो और चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news